Best 5 Smart Phone Under 20000: Including one plus, vivo t1 and shaomi...2022
अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं और आपका Budget 20,000 रुपए से कम है, तो हम आपके लिए यहां इस रेंज के टॉप_5 स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं। स्मार्टफोन कैटेगरी में पिछले कुछ समय में 15,000 से 20,000 रुपए के सेगमेंट में सबसे ज्यादा Compition बढ़ा है। Customers को इस कॉम्पिटीशन का काफी फायदा मिला है, कंपनियां अब इस सेगमेंट के फोन में ऐसे-ऐसे फीचर्स Launch करने लगी हैं, जो कुछ समय पहले तक सिर्फ 30 या 50 हजार दाम वाले स्मार्टफोन में ही देखने को मिलते थे। इसके अलावा इस कैटेगरी में कई गेमिंग स्मार्टफोन भी आ चुके हैं, जिनकी Preforms काफी धांसू हैं।
तो आइए जानते हैं Market में 20,000 रुपए से कम दाम में मौजूद 5 सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन के बारे में...
1. POCO X4 PRO.पोको X4 प्रो:
पोको X4 प्रो की Display quality और डिजाइन काफी अच्छा है। इसका बैकपैनल भी पूरा ग्लास से कवर है। यह फोन 5 अप्रैल 2022 को भारत में Launch हुआ था। फोन के फीचर्स की बात करें तो इस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर है। इसका \Display 6.67 इंच का है। फोन के बैक में 64MP + 8MP + 2MP के तीन कैमरे हैं। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का Camera है। फोन की बैटरी 5,000mAh की है। फोन के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है।
Learn more
2. शाओमी रेडमी नोट 11 प्रो प्लस SHAOMI REDMI NOT 11 PRO PLUS:
इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 120Hz के Refresh rate के साथ एमोलेड पैनल मिलता जो इस सेगमेंट के किसी भी फोन में नहीं मिलेगा। इसका प्रोसेसर Snepdregan 695 है। फोन के बैक में LED पैनल के साथ 108MP + 8MP + 2MP के तीन कैमरे हैं। वहीं Frront में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसकी बैटरी 5000mAh की है, जो टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपए है।
यह ONE-PLUS का पहला स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 20,000 रुपए से कम है। फोन के बैक में 64 Megapixal का प्राइमरी कैमरा और दो 2-2 मेगा पिक्सल के सेंसर कैमरा है। वहीं फोन के फ्रंट में 16 Megapixal का कैमरा लगा है। फोन के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 Processer है। वहीं ऑक्टा कोर (2.2 GHz,डुअल कोर) का CPU है। फोन की बैटरी 5,000mAh की है और यह 33W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन के 6GB/128GB वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपए है।
इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का फुल HD+ Display है और जिसका रिफ्रेश रेट 144 HZ है। यह फोन स्नैपड्रैगन 778 Soc से लैस है। फोन के बैक में LED-FLASH के साथ 48MP + 2MP+ 2MP के तीन कैमरे हैं। वहीं इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा है। फोन में 5,000mAh Bettery है, जो 30W फास्टचार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपए है।
5. वीवो T1 5G: VIVO T1 5G:
VIVO का यह स्मार्टफोन 6.5 इंच के फुल HD+ Display screen के साथ आती है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसकर के सात लैस है और 8GB रैम और 28GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन के बैक में 50 मेगापिक्सल का Primery कैमरा, 2 मेगापिक्सल

.jpg)
.jpg)
.jpg)


0 टिप्पणियाँ