First Time Rajasthan में  Robot करेगा traffic control:जयपुर के JDA सर्किल पर होगा appointed, घर भेजेगा Rule Break करने वालों का चालान

राजस्थान में Traffic Police को अब जल्द ही ROBOT का भी साथ मिलेगा। यह ROBOTचौराहों पर POLICE MEN की तरह TRAFFIC RULE FOLLOW कराएगा। साथ ही RULE तोड़ने वालों पर CAMERA से नजर रखेगा। इससे बचकर निकलना कठिन होगा। प्रदेश में सबसे पहले यह रोबोट जयपुर के JDA CIRCLE  पर तैनात किया जाएगा। जेडीए और TRAFFIC DEPARTMENT से इसकी PERMISSION मिल चुकी है।

14 FIT लंबा होगा ROBOT.
Company की ओर से दिए गए Demo के मुताबिक यह Robot करीब 14 Fit Hight का होगा। जिसे 6 FIT की ऊंचे CIRCLE पर लगाया जाएगा। रोबोट का एक हाथ करीब 4.1 फीट लंबा होगा जबकि 2 फीट का हाथ और 2 फीट का ही Head होगा। इसमें तीन Different तरह के Display दिए जाएंगे। सबसे ऊपर के डिस्प्ले में में Traffic Signal, Second पर Timer और Third पर गुजरने वाले Vehicles की Speed Show होगी।

High-tech कैमरों को होगी Vehicle पर नजर
Additional Police Commissioner हैदर अली जैदी ने बताया कि अब Main Circle और Road  पर High-tech Camera लगाने की कवायद जारी है। इन कैमरों के जरिए नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में शहर में जल्द ही रोबोट भी ट्रैफिक व्यवस्था संभालता हुआ नजर आएगा। जयपुर ट्रैफिक पुलिस को कई एजेंसियां संसाधन मुहैया करा रही हैं। जयपुर शहर में कई स्थानों पर हाई क्वालिटी के कैमरे लगाए गए हैं।


एक रोबोट से होंगे कई काम
जैदी के अनुसार JDA की ओर से जल्द एक रोबोट जयपुर ट्रैफिक पुलिस को available करवाया जाएगा। इस Traffic Robot System की Prince करीब 20 से 30 लाख रुपए के बीच होगी। Robot LED Display, Light, Sensor, Timer और Cameras जैसे Devices से लैस होगा। रोबोट के दोनों Hand traffic के हिसाब से खुद Adjusting होंगे। जो green signal से गुजरने वाले Vehicles को Trace करेंगे।

वहीं Wifi से Connect करने के बाद Robot के कैमरों का View Laptop, Tablet और RLVD System से देखा जा सकेगा। इसमें लगे LED Display पर traffic के green-red-yellow signal दिखेंगे। साथ ही कई Important Message की knowledge मिलेगी।


देश में The Second City बनेगा Jaipur
देश में सबसे पहले Traffic Robot  का इस्तेमाल M.P के इंदौर में शुरू हुआ था। जयपुर देश में The Second City और The Second Smart City होगा, जहां traffic control के लिए robot लगेगा।