MotoG82 5G specifications:इसमें ट्रिपल कैमरा पैक के साथ 5000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी, कीमत 21499 रुपए से शुरू



Moto G82 5G को आज Launch कर दिया गया है। यह Compnyका नया Mid range फोन होगा। इस फोन में 120Hz Amoled display और Tripple rear camera मिलेगा। इस फोन में Octa Core क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC और 8GB तक की रैम मिलेगी। इस सेगमेंट में यह स्मार्टफोन हल्का और Thin फोन होगा। यह 173 Grm. वजनी और 7.99mm पतला होगा।Moto G82 5G का मुकाबलाRedmi not 11 प्रो+, Oneplus नॉर्ड CE 2 लाइट और Vivo T1 से होगा। Best sound quality phone - moto g52 | motorola IN

Moto G82 5G की कीमत 21,499 Rupee से शुरू
Moto G82 5G की Price 6GB रैम + 128GB Storageवैरिएंट के लिए 21,499 रुपए से शुरू होती है। यह फोन 8GB + 128GB Option के साथ भी आता है, इसकी Price 22,999 Rupee तय की गई है। Moto G82 5G दो कलर ऑप्शन में मिलेगा। इसमें मिटिओराइट ग्रो और व्हाइट लिली शामिल हैं। इसे 14 जून से Flipkart, Reliance digitalऔर Retailस्टोर से खरीद सकते हैं।

लॉन्च ऑफर्स में SBI Credit card यूजर्स को Moto G82 5G में 1,500 इस्टैंट  मिलेगा।

मोटो G82 5G स्पेसिफिकेशंस

  • Dual  नैनो मोटो G82 5G एंड्रॉयड 12 और 6.6-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सेल) एमोलेड डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz Refresh Rate के साथ मिलेगा। फोन में स्नैपड्रैगन 695 SoC Processer 8GB के LPDDR4X Ram के साथ मिलता है।
  • Moto G82 5G में Tripple rear camera Setup मिलता है। इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा f/1.8 Lance के साथ मिलता है। यह Optical Image स्टैबिलाइजेशन फीचर के साथ आता है। साथ ही 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड शूटर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर मिलेगा। सेल्फी और Video Chat के लिए मोटो में 16-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सेंसर मिलता है।
  • Moto G82 5G में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 30W Turbo fast charging को सपोर्ट करेगा।
  • Conectivityऑप्शन में मोटो G82 5G में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, Blutooth v5.1, GPS/ A-GPS, NFC, USB टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक मिलेगा। सेंसर में एक्सीलोरोमीटर, एंबिएंट लाइट, जाइरोस्कोप और मैग्नटोमीटर मिलता है। साथ ही इसमें साइड में माउंटेड फिंगर प्रिंट(Mounted Fingerprint) मिलता है।