जानिए स्नैपचैट के बारे में : आ रहा सब्सक्रिप्शन प्लान, चुकाने पड़ सकते हैं साल के 3700 रुपए
स्नैपचैट एक नई पेड सर्विस पर काम कर रही है इसका नाम स्नैपचैट प्लस (Snapchat+) है। जल्द ही कुछ नए फीचर के लिए आपको पैसे चुकने पड़ सकते हैं। स्नैपचैट के पेड सब्सक्रिप्शन से यूजर्स को ऐप पर अनाउंस होने वाले फीचर्स के साथ दूसरे चीजों तक अर्ली एक्सेस मिलेगा।
स्नैपचैट+ सब्सक्रिप्शन प्लान की क्या कीमत हो सकती है ?
स्नैपचैट+ के लिए एक महीने के सब्सक्रिप्शन की कीमत 4.59 यूरो (करीब 370 रुपए) होने की उम्मीद है, जबकि यूजर 24.99 यूरो (लगभग 2,000 रुपए) में 6 महीने का प्लान खरीद सकते हैं। कहा जा रहा है कि एक साल का सब्सक्रिप्शन प्लान 45.99 यूरो (करीब 3,700 रुपए) के प्राइस टैग के साथ आता है।स्नैपचैट के प्रवक्ता लिज मार्कमैन ने द वर्ज को दिए एक बयान में दावा किया कि स्नैपचैट अपनी पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस पर इंटरनली काम कर रहा है। वेबसाइट को दिए एक बयान में, मार्कमैन ने बताया कि कंपनी अभी स्नैपचैट+ के शुरुआती टेस्टिंग में बिजी है।
उन्होंने कहा कि हम अपने ग्राहकों के साथ एक्सक्लूसिव, एक्सपेरिमेंटल और प्री-रिलीज फीचर्स को शेयर करने की कैपेसिटी के बारे में एक्साइटेड हैं और इस बारे में ज्यादा लर्न कर रहे हैं कि हम अपने यूजर्स को बेस्ट सर्विस कैसे दे सकते हैं।


0 टिप्पणियाँ