*New HYUNDAI VENUE 2022 लॉन्च:सेफ्टी के लिए 6 Airbeg से लैस,
8 इंच का टचस्क्रीन Infotenment System मिलेगा; कीमत 7.53 Lac. रुपए से Starting.
#HYUNDAI #CAR #IMAGE #VENUE #SYSTEM #ELECTRIC #LAUNCH #PRICE #FULL #DETAIL #VLOG #WLOG #YOUTUBE #INSTA #FACEBOOK #DAILYNEWS FULL DETAIL HERE...........
New Hyuandai Venue 2022 फेसलिफ्ट को आज Launch कर दिया गया है। हुंडई वेन्यू को पहली बार 2019 में लॉन्च किया गया था। तीन साल बाद वेन्यू का यह First Update है। इसके Design और Style में कई बदलाव किए गए हैं। इसे अपडेटेड Feature के साथ और ज्यादा Smart बनाया गया है।
*इसमें 8 Inch का Tuchscreen Infontment सिस्टम मिलेगा। 6 एयरबैग के साथ वेन्यू में Sefty का भी ख्याल रखा गया है। कंपनी के मुताबिक वेन्यू की अब तक 3 लाख कारें Sale जा चुकी हैं और हुंडई की SUV Sales में वेन्यू का Share 42% रहा है।
न्यू वेन्यू को 7Color Option के साथ पेश किया गया है। इसमें टाइफून सिल्वर, फैंटम ब्लैक, फेयरी रेड, डेनिम ब्लू, टाइटन ग्रे, पोलर व्हाइट और फेयरी रेड ब्लैक रूफ ड्यूल टोन कलर्स शामिल हैं।
न्यू वेन्यू को 7 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें Tyfoon सिल्वर, फेंटम black, फेयरी रेड, डेनिम ब्लू, टाइटन ग्रे, पोलर व्हाइट और फेयरी रेड ब्लैक रूफ ड्यूल टोन कलर्स शामिल हैं।
न्यू वेन्यू की कीमत
हुंडई वेन्यू को कंपनी ने 7.53 Lac. रुपए के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर पेश किया है। ये इसके 1.2 Litter
petrol verson का प्राइस होगा। इसके बाद इसके 1.0 litter tarbo GDI पेट्रोल इंजन वाले मॉडल की कीमत 9.99 Lac. रुपए और 1.5 CRDI डीजल इंजन वैरिएंट की कीमत भी 9.99 Lac.रुपए से शुरू होगी। ये EX. Showroom price हर राज्य में एक जैसी होंगी। इसकी Booking 21,000 रुपए में पहले से ही शुरू है।
एलेक्सा और Voice assistent की मदद से कार Status जान पाएंगे
हुंडई वेन्यू New फीचर से यूजर्स को बढ़े हुए Connectivity फीचर मिलेंगे। ग्राहक होम टू कार के साथ Alexa और Voice Assistent की मदद से Multiple Function और कार का स्टेटस भी जान पाएंगे। इस फीचर को Hindi और English दोनों लैंग्वेज में जान पाएंगे। होम टू कार फीचर से ग्राहक दूसरे 7 फीचर को भी Control कर सकते हैं। इनमें...
*Remote Door लॉक/ अनलॉक
*Remote wheel स्टेटस चेक
*Find माय कार
*Tyre प्रेसर इन्फॉर्मेशन
*फ्यूल लेवल इन्फॉर्मेशन
*स्पीड अलर्ट
3 Drive Mod मिलेंगे। इसमें Normal, Eco. और Sports मोड शामिल हैं।
वेन्यू Faceleft स्पेसिफिकेशंस
वेन्यू Faceleft में आगे Electricaly adjustable sites, ब्लैक व बेज डुअल कलर का इंटीरियर, चार-स्पोक स्टीयरिंग Wheel, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कूल्ड ग्लव बॉक्स और Apple कारप्ले व एंड्रॉयड ऑटो के साथ बड़ा 8-इंच का एड्वांस Tuchscreen इंफोटेनमेंट सिस्टम, HD Display, In-Built नेविगेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एयर प्यूरीफायर, Wireless फोन चार्जर, पैडल शिफ्टर्स मौजूद हैं। साथ ही कंपनी इसमें 47 ऐक्सेसरीज ऑप्शन को Offer कर रही है।
*Maruti suzuki brezza से होगा मुकाबला
अभी के लिए वेन्यू फेसलिफ्ट की टक्कर न्यू-मारुति सुजुकी ब्रेजा से होगी इसकी सेल्स 30 Junशुरू होगी। इसके अलावा इसे Kia सॉनेट, साथ ही Tata Nexon, रेनॉल्ट किगर से भी टक्कर मिलेगी। साथ इसमें महिंद्रा XUV 300, TOYOTA अर्बन क्रूजर और निसान मैग्नाइट भी शामिल हैं।
SUBSCRIBE, AND SAVE FOR MORE.
AND TYPE YOUR POSITIVE COMMENTS

0 टिप्पणियाँ